Telangana Tunnel Collapse: तेलंगाना के नगरकुर्नूल (Nagarkurnool) जिले
में हुए टनल हादसे में आठ मजदूर तीन दिनों से फंसे हुए हैं। सुरंग में बीते पांच दिनों से फंसे मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिश जारी है. हालांकि फंसे हुए श्रमिकों से अभी तक कोई संपर्क स्थापित नहीं हो पाया है, लेकिन NDRF टीम के लोग मंगलवार को ढहने वाली जगह तक पहुंचने में सफल रहें. यहां बीते 4-5 दिनों से पानी, कीचड़ और मलबे के जमा था, जिसके कारण टीम पहुंच नहीं पा रही थी.
#TelanganaTunnelCollapse #SLBCTunnel #RatMiners #Nagarkurnool
#TelanganaTunnel #NDRF